Srijan scam: Manorama daughter-in-law Seema surrenders, sent to jail | पटना. सीबीआइ की विशेष अदालत में गुरुवार को अरबों रुपये के गबन मामले में सृजन की आरोपित सीमा कुमारी ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सात सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया. सृजन का यह मामला आरसी 6पी, 2018 का है, जिसमें सीबीआइ ने अनुसांधन के बाद कुल 10 अभियुक्तों के खिलाफ 31 दिसंबर, 2020 को आरोप पत्र समर्पित किया था.