बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने शनिवार यानी 16 अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली है। कपल ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अनिल कपूर के घर पर पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे लिए हैं, जिसकी तस्वीरें भी एक-एक करके सामने आ रही हैं। न्यूली वेड की शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा था, जिसमें हल्दी-मेहंदी, संगीत, बारात और विवाह से पहले होने वाले किसी भी तरह की रस्म को नहीं निभाया गया है। शादी के मुख्य फंक्शन में बी-टाउन के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे, जहां से दुल्हन की बहन का लुक खासा चर्चा में बना हुआ है। (फोटोज-योगेन शाह)