comparemela.com


विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। आप सभी को बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ का ट्रेलर बहुत ही ख़ास है। जी दरअसल करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म शेरशाह में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को आप देखने वाले हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) और भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के दौरान अमेज़न ऑरिजिनल मूवी ‘शेरशाह’ का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस ट्रेलर का दर्शकों को बहुत लंबे समय से इंतज़ार था।
आपको बता दें कि यह फिल्म कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य-गाथा पर आधारित है। जी दरअसल कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा का ‘कोडनेम’ शेरशाह था और कहा जाता है कि विक्रम बत्रा को पाकिस्तानी सेना शेरशाह के नाम से ही जानती थी। आप देख सकते हैं ट्रेलर में विक्रम की निजी जिंदगी से लेकर युद्ध के दौरान तक के विक्रम बत्रा के हर एक पल को दिखाया गया है।
इस ट्रेलर में आप देख सकते है कि कैसे शहीद विक्रम ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी। इसी के साथ आप ट्रेलर में उनकी निजी जिंदगी को भी देख सकते है। यह ट्रेलर आपकी आंखों को नम क्र सकता है। इस ट्रेलर में विक्रम बत्रा बने सिद्धार्थ बहुत शानदार लग रहे हैं। वैसे ट्रेलर काफी रोमांच से भरा है। अब आने वाले 12 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की कहानी फैंस के सामने आएगी।

Related Keywords

Kargil ,Jammu And Kashmir ,India ,Vikram Batraa Shah ,Sidharth Malhotra ,Vikram Batra ,Karan Johar ,Param Vir ,Cargill ,Vikram Batraa Pakistan Army Shah ,Vikrama Pakistan Army ,Capt Vikram Batra ,Cargill Victory ,Amazon Original Movie ,Kargil War ,Param Vir Chakra ,Pakistan Army Shah ,Pakistan Army ,கார்கில் ,ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் ,இந்தியா ,சிடார்த் மல்ஹோத்ரா ,விக்ரம் பாத்ரா ,கரண் ஜோஹர் ,பாரம் வீர் ,கேப்டன் விக்ரம் பாத்ரா ,அமேசான் ஒரிஜிநல் திரைப்படம் ,கார்கில் போர் ,பாரம் வீர் சக்ரா ,பாக்கிஸ்தான் இராணுவம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.