यूपी में चार महीने बाद आखिरकार आज से स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया और फिर स्कूल में दाखिल कराया गया. हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है | School Reopening in UP : यूपी में करीब चार महीने बाद आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं. काफी समय बाद स्कूलों में चहल-पहल दिखी. इस दौरान छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल में प्रवेश मिला. वहीं बहुत दिनों के बाद स्कूल आने पर प्रशासन की ओर से छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया.