किसी भी लव पार्टनर्स के अलग होने का फैसला लेना आसान नहीं होता। हालांकि जब जिंदगी तनावग्रस्त और कपल्स का एक-दूसरे के साथ रहना मुश्किल हो जाए तब तलाक के सिवाए कोई और रास्ता नहीं बचता। लेकिन एक पार्टनर से साथ अगर आप पैरेंट भी हों, तब यह निर्णय जीवनभर की तकलीफ देने वाला बन जाता है। क्योंकि डिवोर्स का फैसला आपको अपने बच्चे से दूर भी कर सकता है या अगर आपको बच्चा मिल भी जाता है तो उसे माता-पिता दोनों का प्यार देना एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। उसकी हर एक छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करना, दुनिया की हर बुरी नजर से बचाना और उसे अच्छी परवरिश देना जैसे कई भार सिर्फ आप पर रहते हैं।वहीं बच्चों के लिए भी बिना किसी गलती के अपने एक पैरेंट से दूर होना बेहद तकलीफदायक होता है। ऐसे में पार्टनर्स को पति-पत्नी न सही लेकिन पैरेंट्स के तौर पर थोड़ा-थोड़ा कदम बढ़ाकर अपने बच्चों के लिए चीजों को बैलेंस करने की कोशिश करनी चाहिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक बार इस बारे में जिक्र करते हुए अपने अनुभव को शेयर किया था। (फोटोज साभार - इंडिया टाइम्स)