संजय लीला &#

संजय लीला भंसाली ने पूरी की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग, अब उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे 'हीरा मंडी' sanjay leela bhansali completes the shooting of gangubai kathiawadi bollywood Tadka


main page
संजय लीला भंसाली ने पूरी की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग, अब उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे 'हीरा मंडी'
27 June, 2021 12:16:49 PM
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ''गंगूबाई काठियावाड़ी'' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम रोल नजर आएंगी हैं। फिल्म का एक सॉन्ग और छोटा सा पार्ट रह गया था, लेकिन आखिरकार भंसाली और आलिया ने इसे पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई की फिल्म सिटी (गोरेगांव) में बची हुई शूटिंग पूरी हो गई है।संजय लीला भंसाली फिल्म ''गंगूबाई काठियावाड़ी'' को पूरा करने के बाद आराम करने के मूड में नहीं हैं।
27 Jun, 2021 12:16 PM
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम रोल नजर आएंगी हैं। फिल्म का एक सॉन्ग और छोटा सा पार्ट रह गया था, लेकिन आखिरकार भंसाली और आलिया ने इसे पूरा कर लिया है। 
 
 
बताया जा रहा है कि मुंबई की फिल्म सिटी (गोरेगांव) में बची हुई शूटिंग पूरी हो गई है।संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पूरा करने के बाद आराम करने के मूड में नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे, जहां फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट लगा था। वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस और विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , Goregaon , A Sanjay Leela Bhansali , Sanjay Leela Bhansali , Alia Bhatt , , Leela Bhansali , Series Mandi , Puri Direct , Completes , Shooting , Gangubai Kathiawadi , Bollywood News , Bollywood News And Gossip , Bollywood Box Office Masala News , Ollywood Celebrity News , Entertainment , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , கோரேகாொண் , சஞ்சய் லீலா பன்சாலி , மாற்று பட் , லீலா பன்சாலி , கங்குபாய் கதியவதி , பாலிவுட் செய்தி ,

© 2025 Vimarsana