फोटो- Samsung Galaxy S21 Series उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज की जानकारी आना शुरू हो गई हैं। हाल ही में कई लीकर्स ने नेक्सट जेनरेशन गैलेक्सी S सीरीज के इन तीनों फोन्स के डिस्प्ले के साइज की जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक, अपकमिंग सीरीज के फोन्स की स्क्रीन्स मौजूदा जेनरेशन के फोन्स की स्क्रीन्स से छोटी होगी। Also Read - Samsung Galaxy M32 की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगी 6000mAh बैटरी Samsung Galaxy S22 सीरीज के फोन्स का स्क्रीन्स साइज लीक की मानें तो Samsung Galaxy S22 फोन में 6.06 या 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस सीरीज के दूसरे मॉडल Galaxy S22+ में 6.55 या 6.66 इंच का डिस्प्ले और तीसरे मॉडल Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.80 या 6.81 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Galaxy S21 फोन 6.2 इंच के डिस्प्ले और Galaxy S21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका मतलब है कि अपकमिंग सीरीज में इससे छोटा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE के लिए करना होगा और इंतजार, सितंबर से पहले लॉन्च होने की नहीं है उम्मीद साथ ही इस सीरीज का केवल एक ही Galaxy S22 Ultra मॉडल LTPO पैनल के साथ आएगा। फोन्स के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह मौजूदा जेनरेशन के समान ही होगा, इसलिए अल्ट्रा मॉडल में WQHD+ डिस्प्ले होना चाहिए। वहीं, S22+ और वेनिला मॉडल में FHD+ पैनल होने की संभावना है। इसके अलावा अभी इस अपकमिंग सीरीज के फोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है। आगे आने वाले समय में इसकी लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन्स के संबंध में अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है। दुनियाभर की लेटेस्ट reviewsके साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव Published Date: June 14, 2021 11:17 AM IST