रियलिटी शो ''बिग बॉस 15'' 2 अक्तूबर को शुरू होने जा रहा है। शो में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे उनके नाम भी सामने आए थे, जिनमें तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करन कुंद्रा, ईशान सहगल और सिंबा नागपाल शामिल हैं। बीते दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि रिया चक्रवर्ती भी ''बिग बॉस 15'' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को 35 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से मोटी फीस भी ऑफर की गई है, लेकिन अब खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने ''बिग बॉस'' का ऑ