profit wala business become part tata group 1mg franchise ap

profit wala business become part tata group 1mg franchise apply online earn big profitable money as commission on 10 thousand rupees investment see full detail here about latest business news smt | Tata 1mg Franchise: टाटा ग्रुप के फार्मेसी बिजनेस का ऐसे बनें हिस्सा, 10 हजार रुपए लगाकर कर सकते हैं मोटी कमाई


Online Pharmacy 1mg, Tata Digital, 1mg Franchise Apply Online
Prabhat Khabar Graphics
Tata Digital, 1mg Franchise Apply Online, Commission, Profit Wala Business: हेल्थ सेक्टर शुरू से तरक्की करता रहा है. इसमें पैसे लगाने वाले हर इंसान में मोटी कमाई की है. कोरोना काल में जहां सब सेक्टर आर्थिक तंगी का शिकार थे तो फार्मेसी सेक्टर ही सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा था. आप भी चाहें तो इस फार्मेसी का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल, टाटा डिजिटल ऑनलाइन फार्मेसी 1mg के नाम से अपना बिजनस देश भर में फैला रहा है. जिसका फ्रेंचाइजी लेकर आप भी घर बैठे मोटी कमाई कमा सकते हैं.
टाटा ग्रुप ने एक तरीके का लीड जनरेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम सेहत का साथी (सेहत का साथी) रखा गया है. अगर आप इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको एक एरिया दे दिया जाएगा जहां आपको 1mg के लिए ग्राहक बनाने होंगे. आप जितना अधिक ग्राहक बनाएंगे उतनी ही ज्यादा कमीशन पाएंगे.
कितना करना पड़ेगा इंवेस्टमेंट
इसके लिए महज 10000 का इन्वेस्टमेंट लगता है. जिसके बदले में कंपनी आपको शुगर चेक करने वाली मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, करीब 500 विजिटिंग कार्ड समेत अन्य सुविधाएं देती है.
कितना है कमीशन
1mg की वेबसाइट के मुताबिक सेहत के साथी प्रोग्राम से अबतक 100 से ज्यादा साथी जुड़कर काम कर रहे हैं. यह कंपनी करीब 10 फीसदी कमीशन संबंधित साथी को देती है.
मेडिकल शॉप खोलने के नियम
आपको बता दें कि मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको ड्रग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिसके लिए मेडिकल डिग्री चाहिए. जो काफी कठिन होता है. साथ ही साथ बड़ा इन्वेस्टमेंट भी चाहिए होता है.

Related Keywords

, Tata Group , Business Country , டாடா குழு , வணிக நாடு ,

© 2025 Vimarsana