Prabhat Khabar EXCLUSIVE : Revenue employees are at the forefront of taking bribes. Engineer and Police Officer | अनिकेत त्रिवेदी, पटना. काम करने या करवाने के बदले रिश्वत की लेने में लिपिक, राजस्व कर्मचारी, अभियंता और थानेदार सबसे अधिक आगे हैं. अगर इनमें भी तुलना की जाये, तो विभिन्न विभागों के कार्यालय में विभिन्न वर्ग के लिपिक रिश्वत लेने के मामले में टॉप पर दर्ज किये जायेंगे.