Petrol-Diesel Price Today, Know The Price Of Oil In Your Cit

Petrol-Diesel Price Today, Know The Price Of Oil In Your City - Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-​डीजल के नए रेट्स जारी, जानिए अपने शहर में तेल के भाव


Petrol-Diesel Price
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है। आज घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 जून बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 98.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल का रेट भी 89.18 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। मंगलवार को तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी थी। वहीं डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी थी।
जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.81 रुपए जबकि डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपए व डीजल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 98.64 रुपए लीटर और डीजल एक लीटर 92.03 रुपए पहुंच गया हैं।

Related Keywords

Kolkata , West Bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , Mumbai , Maharashtra , New Delhi , Chennai , Tamil Nadu , , New Rates , More Her City , Price Metropolis , Chennai Kolkata , கொல்கத்தா , மேற்கு பெங்கல் , இந்தியா , பெங்களூர் , கர்நாடகா , டெல்ஹி , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , புதியது டெல்ஹி , சென்னை , தமிழ் நாடு , புதியது ரேட்ஸ் , சென்னை கொல்கத்தா ,

© 2025 Vimarsana