Petrol-Diesel Price नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है। आज घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 जून बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 98.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल का रेट भी 89.18 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। मंगलवार को तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी थी। वहीं डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.81 रुपए जबकि डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपए व डीजल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 98.64 रुपए लीटर और डीजल एक लीटर 92.03 रुपए पहुंच गया हैं।