Buy Lenovo tablets online at best price: 5 Star Lenovo Tabs

Buy Lenovo tablets online at best price: 5 Star Lenovo Tabs : फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता Lenovo Tabs, सभी ऑनलाइन वर्क के लिए रहेंगे बेस्ट - order budget friendly lenovo tabs for study and online classes-fea-ture


order budget friendly lenovo tabs for study and online classes-fea-ture
5 Star Lenovo Tabs : फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता Lenovo Tabs, सभी ऑनलाइन वर्क के लिए रहेंगे बेस्ट
Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 07 Jul 2021, 07:31:00 AM
Subscribe
आजकल हमारे ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गए हैं जिसके लिए हमें लैपटॉप, मोबाइल फोन या टैबलेट की जरूरत पड़ती है। वर्क करने के लिए मोबाइल का स्क्रीन काफी छोटा हो जाता है और लैपटॉप बजट के बाहर। यहां हम आपके लिए बजट फ्रेंडली Lenovo Tabs लेकर आएं हैं, जो आपके वर्क के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।
 
हम अगर टेबलेट की बात करते हैं, तो उसमें लैपटॉप और फोन दोनों की फीचर्स होते हैं। वर्क करने के लिए हमें बड़े स्क्रीन की जरूरत होती है, जो कि हमें फोन में नहीं मिल पाती। अगर हम लैपटॉप खरीदने जाएं तो हमारे बजट के बाहर हो जाता है। इन सब दिक्कतों को देखते हुए Tablet सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। इसमें आपको लैपटॉप की तरह बड़ा स्क्रीन भी मिलता है साथ ही यह बजट फ्रेंडली भी होता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे Lenovo Tabs के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको10.3 इंच तक का स्क्रीन, 4GB रैम 64GB इंटर्नल मेमोरी मिलेगा। इन Lenovo Tabs से आप ना केवल अपना वर्क बल्कि कॉलिंग भी कर सकेंगे। ये काफी लाइटवेट और स्लीक डिजाइन वाले Lenovo Tabs हैं, जो कैरी करने में भी पोर्टेबल रहेंगे। इनसे आप गेमिंग ब्राउजिंग, वीडियोज आदि अन्य चीजों का भी भरपूर मजा ले सकेंगे।
इस Lenovo Tab से मिलेगा आपको एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा। इससे आप कॉलिंग से लेकर वर्क फ्रॉम होम या बच्चों की स्टडीज सभी कुछ आसानी से कर सकेंगे। इसमें आपको 8 इंच का फुल एचडी स्क्रीन, 4GB रैम और 64GB रोम मिल रहा है। इसमें आपको 13 एमपी प्राईमरी कैमरा और 5 एमपी सेकेंड्री कैमरा दिया है। इतना ही नहीं इसका एंड्राइड लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 9pie है और इसमें आपको 5100 एमएएच का बैटरी मिल रहा है। GET THIS
यह Lenovo Yoga Tablet गेमिंग हो या आपका डेली रूटीन वर्क सभी के लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं। इसका बैक कैमरा 8mp का है और फ्रंट कैमरा 5MB का है। इसमें आपको (1920×1200) पिक्सल रेजोल्यूशन का 10 इंच का स्क्रीन मिल रहा है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android pie v9.0 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ दिया हुआ है। इसमें आप सिम लगाकर कॉलिंग भी कर सकेंगे। साथ ही इसका 7000 एमएएच लिथियम आयन बैटरी लंबे समय तक चलेगा। GET THIS
यह भी पढ़ें :

Related Keywords

Rome , Lazio , Italy , , Features Contain , West Option , Qualcomm Snapdragon Okta Core , System Android Qualcomm Snapdragon Kwadkor , Wi Fi Calling , Entertainment Will , Tek Okta Core , System Android , ரோம் , லேஸியோ , இத்தாலி , வி ஃபை அழைப்பு , அமைப்பு அன்றொஇட் ,

© 2025 Vimarsana