Android tabs: Budget Android Tabs : वर्&#x

Android tabs: Budget Android Tabs : वर्क हो या गेमिंग, इन Tabs में पाएं बेहतरीन परफॉर्मेंस - order best android tabs in your budget and enjoy your gaming and work-fea-ture


order best android tabs in your budget and enjoy your gaming and work-fea-ture
Budget Android Tabs : वर्क हो या गेमिंग, इन Tabs में पाएं बेहतरीन परफॉर्मेंस
Ajay Prajapati | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 27 Jun 2021, 10:53:00 AM
Subscribe
ऑनलाइन स्टडी के लिए बेस्ट रहेंगे यह Tabs, इन्हें ऑपरेट करना है बेहद आसान स्मार्टफोन या लैपटॉप की तुलना में बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के लिए Tabs ज्यादा सुविधाजनक रहता है। इसकी बड़ी स्क्रीन पर लेक्चर को समझना और रिप्लाई करना आसान है। यहां हम आपको किफायती कीमत में मिल रहे ब्रांडेड Tabs की जानकारी देंगे।
 
कोरोना पैंडेमिक की वजह से बच्चों की क्लासेज फिलहाल ऑनलाइन ही चल रही हैं। ऑनलाइन क्लासेज के लिए कोई ना कोई स्मार्ट गैजेट जरूरी है, ऐसे में अगर आप स्टडी के लिए Tabs देते हैं तो यह उनके लिए काफी बढ़िया रहेगा। Tabs की वीडियो और ऑडियो क्वालिटी काफी बढ़िया होती है, इसे ऑपरेट करना भी आसान रहता है। इसकी बड़ी स्क्रीन पर आनलाइन लेक्चर को समझना आसान रहता है। इसके साथ ही बच्चे इस पर होमवर्क कर सकते हैं या नोट्स वगैरह भी आसानी से बना सकते हैं।
Tabs में आप कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के लगभग सारे काम कर सकते हैं, साथ ही यह लाइटवेट और कैरी करने में आसान होता है। आपके ऑफिस वर्क के लिए भी यह काफी बढ़िया रहेगा। इसके अलावा आप फुरसत में गेमिंग एंजॉय करना या कोई मूवी देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह काफी बढ़िया रहता है। यहां आपको बेहद किफायती कीमत में मिल रहे कुछ Tabs की जानकारी देंगे।
यह बेहद किफायती कीमत में मिल रहा हाई पर्फॉर्मिंग Tabs है, बच्चों की आनलाइन स्डडी के लिए यह बेस्ट रहेगा। इसमें 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें हाई स्पीड MediaTek Helio प्रॉसेसर है जिसकी वजह से आप फास्ट वर्क कर सकते हैं। इसमें 10.3 इंच की फुल एचडी टच स्क्रीन, 2GB RAM और 32GB की इंटरनल मेमरी है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। यह सिंगल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। GET THIS
शानदार मल्टी मीडिया एक्सपेरियेंस के लिए यह काफी बढ़िया Tabs है। इसमें 10 इंच की एचडी स्क्रीन, डुअल फ्रंट स्पीकर्स हैं जिनसे आपको सिनेमैटिक एंटरटेनमेंट मिलता है। गूगल असिस्टैंट के जरिए आप इसे 3 मीटर तक की दूरी से वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें मूवी, टीवी शो देखने या वेबसाइट ब्राउजिंग का एक्सपेरिएंस काफी शानदार रहता है। यह सिंगल 4G सिम को सपोर्ट करते है। GET THIS
यह भी पढ़ें :

Related Keywords

, Google , Audio Quality , High Speed , Dual Front , Google Assistant , High Quality , Maths Or Science , Samsung Tablet , Samsung Tab , Ipad Price , Best Tablets In India 2021 , Est Tablets In India 2020 , Est Tablet In India Under 15000 , Est Android Tablets In India , Ndroid Tabs , G Tablets Under 5000 , G Tablet Price In India , Electronics News , Lectronics News In Hindi , Atest Electronics News , Lectronics Headlines , கூகிள் , ஆடியோ தரம் , உயர் வேகம் , இரட்டை முன் , கூகிள் உதவியாளர் , உயர் தரம் , சாம்சங் டேப்லெட் , பட் ப்ரைஸ் ,

© 2025 Vimarsana