एसोसिएट प&#x

एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर यहां हो रही है भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


ओडिशा में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 320 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ओपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन, के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल- opsc.gov.in  पर जाना होगा। 
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 23 जुलाई 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 23 अगस्त 2021 
पदों का विवरण:-
उत्कल युनिवर्सिटी- 44
संबलपुर युनिवर्सिटी- 20
बेहरामपुर युनिवर्सिटी- 36
फकीर मोहन युनिवर्सिटी- 14
एमएससीबी युनिवर्सिटी- 27
रेनशॉ युनिवर्सिटी- 52
रमा देवी महिला युनिवर्सिटी- 28
गंगाधर मेहर युनिवर्सिटी- 22
राजेंद्र युनिवर्सिटी- 36
कालाहांडी युनिवर्सिटी- 32
श्री जगन्नाथ संस्कृत युनिवर्सिटी- 09
शैक्षणिक योग्यता:-
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उसके जीवन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी होना जरुरी है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के पास मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक होना चाहिए। वही आवेदक के पास 8 वर्ष का टीचिंग अनुभव होना जरुरी है।
चयन प्रक्रिया:-
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत ओडिशा के कई राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों का चयन UGC नियमों के तहत होगा।
वेतनमान:-
एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए अभ्यर्थियों को सामान्य महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते के साथ ओडिशा संशोधित वेतनमान के तहत वेतन मैट्रिक्स के स्तर 13 ए के स्‍केल -1 में वेतनमान प्राप्त होगा। 

Related Keywords

Orissa , India , Mohan Rama , F Gangadhar Mehr Rajendra , Universitya Her , Orissa Public Service Commission , Public Service Commission , Official Portal , Utkal Sambalpur Mystic Mohan Rama , State Public , ஓரிஸ்ஸ , இந்தியா , ஓரிஸ்ஸ பொது சேவை தரகு , பொது சேவை தரகு , அதிகாரி போர்டல் , நிலை பொது ,

© 2025 Vimarsana