mother dairy hikes milk price: mother dairy hikes milk rate

mother dairy hikes milk price: mother dairy hikes milk rate know the new rates in delhi ncr: दिल्ली-NCR में अब कितने का मिलेगा मदर डेयरी का दूध, देखिए पूरी लिस्ट


mother dairy hikes milk rate know the new rates in delhi ncr
Mother Dairy vs Amul: दिल्ली-NCR में मदर डेयरी और अमूल का दूध महंगा, देखिए दोनों की नई रेट लिस्ट
Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 10 Jul 2021, 12:35:00 PM
Subscribe
अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमत (Milk Price) में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है। नई कीमत 11 जुलाई यानी कल से लागू होंगी। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में रोजाना 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध बेचती है।
 
अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए हैं।
हाइलाइट्स:
मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है
नई कीमत सभी तरह के दूध पर 11 जुलाई यानी कल से लागू होंगी
इससे पहले अमूल ने भी 1 जुलाई से दूध की कीमतों में इजाफा किया था
नई दिल्ली
खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel), रसोई गैस (LPG), सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में तेजी के बाद अब दूध की कीमतें भी बढ़ गई हैं। अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमत (Milk Price) में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है। नई कीमत 11 जुलाई यानी कल से लागू होंगी। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध बेचती है। इससे पहले अमूल ने भी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम मिल्क अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये में मिलेगा। इसी तरह टोंड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि उसके पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं था। जानिए दिल्ली एनसीआर में अभी कितना महंगा हो गया है मदर डेयरी का कौन सा दूध...
प्रकार

Related Keywords

Delhi , India , New Delhi , , Price July , Company All , More Delhi , Milk Marketing , Amul Diamond , Amul Buffalo , Amul Gold , Amul Slim Ann , டெல்ஹி , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி , ப்ரைஸ் ஜூலை , மேலும் டெல்ஹி , பால் சந்தைப்படுத்தல் , அமுல் தங்கம் ,

© 2025 Vimarsana