malaika arora gorgeous look in off shoulder gathered mini dress बॉयफ्रेंड के साथ बहन के घर दिखीं मलाइका अरोड़ा, नजर आया अब तक का सबसे हॉट लुक Authored by Subscribe बहन अमृता अरोड़ा के घर के बाहर जब Malaika Arora को स्पॉट किया गया, तो इस दौरान ये हसीना सुपर हॉट लुक में नजर आई।
बॉयफ्रेंड के साथ बहन के घर दिखीं मलाइका अरोड़ा, नजर आया अब तक का सबसे हॉट लुक मलाइका अरोड़ा बीटाउन की सबसे फिट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। यही तो वजह है कि ये बाला हर तरह के अटायर में सुपर गॉरजस नजर आती है। वैसे मलाइका अक्सर ऐसे कपड़े चुनती दिखती हैं, जिनमें वह अपने सुपर फिट फिगर को फ्लॉन्ट कर सकें और इस बार भी बिल्कुल ऐसा ही लुक पपराजी के कैमरे में कैद होता नजर आया है। गॉरजस बाला को अपनी बहन के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह शॉर्ट वाइट ड्रेस में सुपर हॉट लुक लिए दिखाई दीं। ये मलाइका के अब तक के सबसे सेक्सी कैजुअल लुक्स में से एक माना जा सकता है। (सभी फोटो साभार:योगेन शाह) शॉर्ट लेंथ ड्रेस में लगीं कमाल मलाइका काफी दिन बाद अपनी बहन अमृता अरोड़ा से उनके घर मिलने पहुंचीं। इस विजिट के लिए उन्होंने ऐसे कपड़े चुने, जो उन्हें कम्फर्टेबल रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दे रहे थे। इस बाला ने वाइट कलर की शॉर्ट लेंथ ड्रेस पहनी थी, जो कॉटन ब्लेंड मेड थी। अगर फैब्रिक की बात करें, तो मॉनसून के चलते बनी ह्यूमिड कंडिशन को देखते हुए मलाइका की ये चॉइस बिल्कुल सही रही। मलाइका की ड्रेस थी बड़ी स्टाइलिश इस वाइट मिनी ड्रेस में ऑफ शोल्डर नेकलाइन थी, जो अदाकारा के स्मूद शोल्डर को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। इस पर स्मॉल रफ्ल्स ऐडिड भी देखे जा सकते थे। वहीं इसकी स्लीव्स में बलून पैटर्न ऐड किया गया था। ड्रेस को स्ट्रेट कट रखते हुए इसमें गैदर्ड प्लीट्स ऐड की गई थीं। ब्रीजी आउटफिट की हेमलाइन अनईवन थी। इसे फ्रंट से शॉर्ट और बैक से कम्पैरटिवली लॉन्गर रखा गया था। ये डिजाइन मलाइका के लेग्स को जमकर फ्लॉन्ट कर रही थी। यूं दिया लुक को परफेक्ट टच मलाइका अरोड़ा ने इस आउटफिट के साथ बाकी चीजों को मिनिमल रखा था। उन्होंने फेस पर न्यूड मेकअप की हिंट देखी जा सकती थी, वहीं उन्होंने बालों को मिडिल पार्ट करते हुए सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था। अदाकारा ने आटफिट के साथ लाइट गोल्ड जूलरी मैच की थी। मिनिमम जूलरी रखने के बावजूद कहीं से भी उनका ओवरऑल लुक इनकम्प्लीट फीलिंग नहीं दे रहा था। फ्लोरल म्यूल्स से ऐड किया कलर अपने लुक में अदाकारा ने कलर्स ऐड करने के लिए फुटवेअर्स का सहारा लिया था। मलाइका ने ब्लैक कलर के म्यूल्स पहने थे, जिन पर ब्राइट कलर का फ्लोरल प्रिंट था। वहीं उनके हाथ में डार्क ब्राउन कलर का लेदर मेड क्लच पर्स देखा जा सकता था। वैसे मलाइका ने जो मास्क पहना था, वो भी उनके स्टाइलिश लुक में ऐड ऑन की तरह रहा। इतनी है ड्रेस की कीमत मलाइका अरोड़ा ने अपनी ये सेक्सी लुकिंग आउटफिट DEME BY GABRIELLA से पिक की थी। THE ROSEY ड्रेस ब्रैंड की बेस्ट सेलर ड्रेसेस में से एक है। वैसे इस ऑफ शोल्डर गैदर्ड ड्रेस को दूसरी लड़कियां भी ले सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी पॉकेट ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मलाइका ने जो आउटफिट पहनी थी, उसकी कीमत 14,500 रुपये है। दो साल पहले पहनी थी ये ड्रेस वैसे आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा की ये ड्रेस कोई नई नहीं है। उन्हें इसमें साल 2018 में तब देखा गया था जब वह अपने गर्ल ग्रुप के साथ डिनर डेट पर गई थीं। उस दौरान मलाइका ने ड्रेस के साथ Christian Louboutin की ब्लैक लेस अप हील्स मैच की थीं। वहीं उनके हाथ में Gucci का ब्लैक ऐंड वाइट क्लच नजर आया था। गॉरजस बाला ने अपने बालों को पोनी में स्टाइल किया था और मेकअप को न्यूड टोन रखा था। इस लुक में भी मलाइका सुपर हॉट नजर आई थीं। अर्जुन और अरहान की सेम टी-शर्ट मलाइका के साथ उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और बेटे अरहान खान भी स्पॉट किए गए। इस दौरान दोनों ने ही कैजुअल क्लोद्स पहने थे। यहां तक कि इन दोनों की टी-शर्ट का कलर और डिजाइन तक एक जैसी नजर आ रही थी। वैसे मलाइका जिस तरह से अपनी फैमिली के साथ अर्जुन को जेल अप होने के मौका दे रही हैं, वो उन कपल्स को भी इंस्पायर कर सकता है, जो अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें