बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी और राज्य की सत्ता पर 15 वर्षों तक काबिज रहने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सियासी संग्राम मचा हुआ है। ऐसे देखा जाए तो RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और RJD के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) के बीच मुख्य संग्राम छिड़ा है, लेकिन निशाने पर एक-दूसरे के समर्थक भी आ रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में एक नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है वह है आकाश यादव। आरजेडी के भीतर और बाहर दोनों जगह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आकाश यादव कौन है जिसकी खातिर तेज प्रताप यादव ना केवल जगदानंद सिंह जैसे वरिष्ठ समाजवादी नेता से नाराज हैं, बल्कि वह पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लेने से नहीं हिचक रहे हैं।