karnataka cabinet ministers extension basavraj bommai taken 29 ministers Karnataka cabinet ministers list: न बीएस येदियुरप्पा के बेटे को कैबिनेट में जगह, न ही कोई डेप्युटी सीएम... देखें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई के 29 मंत्री कौन Edited by Subscribe मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम मंजूरी देने के लिए बोम्मई और केंद्रीय नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गहन विचार-विमर्श हुआ। मंत्रिमंडल का विस्तार करना नए मुख्यमंत्री की पहली बड़ी चुनौती मानी जा रही थी।
कर्नाटक के 20वें सीएम बने बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा के लिंगायत समुदाय से है ताल्लुक Subscribe हाइलाइट्स कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज को बनाया गया था सीएम नए मंत्रिमंडल में येदियुरप्पा के बेटे को जगह देने की कही जा रही था बात बसवराज बोम्मई ने जारी की अपने मंत्रियों की सूची किसी को भी नहीं बनाया गया डेप्युटी सीएम, जातिगत मंत्रियों का हुआ चयन बेंगलुरू कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 29 मंत्रियों वाले कैबिनेट की घोषणा की है, जिसमें कोई उपमुख्यमंत्री नहीं है। बोम्मई को पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और 28 जुलाई को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस युदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को शामिल नहीं किया गया है। कैबिनेट में 8 लिंगायत, वोक्कालिंगा और ओबीसी से 7-7 मंत्री, 3 दलित, एक एसटी और एक महिला को मंत्री बनाया गया है। दो बार दिल्ली पहुंचे बोम्मई पिछले हफ्ते बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नए नेता निर्वाचित हुए बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद बोम्मई दो बार दिल्ली गए। दिल्ली में मंथन के बाद बनी लिस्ट मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम मंजूरी देने के लिए बोम्मई और केंद्रीय नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गहन विचार-विमर्श हुआ। मंत्रिमंडल का विस्तार करना नए मुख्यमंत्री की पहली बड़ी चुनौती मानी जा रही थी। आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद इस पर मुहर लगी। बसवराज बोम्मईNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें