Indian Railways: पटना- नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब तेजस रेक के साथ चलेंगी. 1 सितंबर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तेजस की बोगियों में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा. | राजधानी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब तेजस के सफर का आनंद मिलेगा. 1 सितंबर से पटना-नई दिल्ली राजधानी (Patna-New Delhi Rajdhani) ट्रेन अत्याधुनिक तेजस रेक के साथ चलेगी. यह तीसरी राजधानी ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे ने अब तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच युक्त किया है. रेलवे ने इसके किराये में कोई बदलाव नहीं किया है.