internet service stop again in baran rajasthan after tense situation राजस्थान : बारां में महज 3 महीने के बाद फिर इंटरनेट सेवा ठप, सिलेसिलेवार रंजिशवश मर्डर बना रहे यहां स्थिति तनावपूर्ण, जानिए क्यों हो रहा ऐसा ? Select Primary Author type Subscribe राजस्थान के हाडौ़ती संभाग में बीते दिनों से लगातार रंजिशें पूरी करने के लिए लोगों की हत्या की जा रही है। बारां जिले में शनिवार को युवक को सरेराह गोलियों से भुनने के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण है, लिहाजा जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
हाइलाइट्स: हाड़ौती में सिलसिलेवार रंजिशवश मर्डर, इंटरनेट सेवा बंद कृषि उपज मंडी गेट चौराहे की घटना, बारां में युवक को सरेराह भूना हत्यारा 5 मिनट तक देता रहा वारदात को अंजाम, किसी ने नहीं रोका अब पुलिस हत्यारे को पकड़ने में छान रही है खाक गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया हंगामा बारां, अर्जुन अरविंद राजस्थान प्रदेश के हाड़ौती संभाग में इन दिनों बदमाशों के हौसले पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। हाड़ौती अंचल में बदमाश हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े रंजिशवश सिलसिलेवार मर्डर कर रहे हैं। झालावाड़ जिले के झालरापाटन में 1 जुलाई को युवक कृष्णा वाल्मीकि की रंजिशवश बदमाशों ने सरेराह जानलेवा हमला कार गंभीर रूप से घायल किया, जिसके बाद जयपुर के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ा दिया। यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शनिवार देर शाम को बारां शहर में कृषि उपज मंडी गेट के सामने सरेराह चौराहे पर एक बदमाश ने आजाद नामक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जान नहीं निकलने पर लोहे के सरिये से एक के बाद एक हमला करके, आजाद की जान ले ली। वारदात में करीब 5 मिनट का वक्त बदमाश अपनी मनमानी करते रहे लेकिन चौराहे पर तमाशबीनों ने बदमाश को रोकने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। घटना की सूचना मिलने पर बारां जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। जनता के बीच तनाव, इंटरनेट सेवा की गई बंद पुलिस अधिकारियों ने इसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया। लहूलुहान आज़ाद के शव को बरामद किया। बारां जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया। इस बीच मृतक आजाद के परिजनों ने घटना के आक्रोश और बदमाश की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर मामला शांत करवाया, लेकिन फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। जिले की तनावपूर्ण स्थिति देखकर अब इस मामले में संभागीय आयुक्त ने फैसला लेते हुए आज रविवार 11 जुलाई से 3 बजे से सोमवार 12 जुलाई तड़के 3 बजे तक इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से की बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने बारां शहर में सांप्रदायिक सदभाव भंग होने की आशंका जताते हुए इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश दिए हैं। बदमाश अभी गिरफ्त से बाहर घटना को लेकर बारां शहर सहित जिले भर में सनसनी फैली हुई है। इधर बदमाश फिलहाल फरार है। पुलिस बदमाश की तलाशी में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने कहा रंजिश के चलते 2 राउंड फायर करके युवक की हत्या की गई हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करदी हैं। यह है पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक आज़ाद बारां तालाब पाड़ा का रहने वाला हैं। जो बारां कृषि उपज मंडी में लोडिंग- अनलोडिंग का काम करता हैं। मृतक व हत्यारे के बीच एक साल से अटरू रोड पर थड़ी हटाने को लेकर रंजिश चली आ रही थी। सामने यह भी आया हैं कि शुक्रवार को भी फतेहपुर गांव में बदमाशों ने आजाद पर जानलेवा हमला किया था और उसकी शिकायत बारां पुलिस को की थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार से इस बारे में कहा है कि शुक्रवार को अगर किसी ने आजाद पर हमला किया था ,तो उसकी भी पुलिस जांच करेगी। तीन महीने पहले छबड़ा में भी हुई थी तनावपूर्ण स्थिति आपको बता दें कि ये वहीं बारां जिले में जहां अप्रेल माह में एक चाकूबाजी की घटना के बाद वबाल इतना बढ़ा था कि पुलिस को यहां हालात पर काबू पाने के लिए लगभग एक सप्ताह तक इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी। वहीं एक बार फिर यहां ऐसे ही हालात उभरे हैं, जो पुलिस- प्रशासन के बीच सांप्रदायिक हिंसा की आशंका को बढ़ा रहे हैं। राजस्थान : मामूली की कहासुनी बदली चाकूबाजी में, फिर ले लिया फसाद का रूप, जाने पूरा मामला Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें