Indian Railway latest update: बुधवार को बांका से प्रस्थान करने वाली बांका–राजेंद्रनगर टर्मिनल,भागलपुर से प्रस्थान करने वाली भागलपुर–जयनगर स्पेशल,दानापुर से प्रस्थान करने वाली दानापुर–साहिबगंज, मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन–किउल स्पेशल नहीं चलेगी. | बिहार में भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर–साहिबगंज तथा जमालपुर–भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों के चलने पर असर हुआ है. इससे दानापुर-साहिबगंज, बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित पांच ट्रेनें बुधवार को नहीं चलेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये हैं. मंगलवार को भी विभिन्न स्टेशनों से खुलनेवाली ट्रेनें रद्द की गयी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा वसंरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.