हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नंदरुल गांव के साथ लगती खरट पंचायत के जोला इलाके में रविवार देर रात शिकारियों ने घात लगाकर सांभरों के झुंड पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग से दो सांभरों की मौत हो गई। गोलियों की आवाज से पंचायत में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। बनेर खड्ड किनारे जैसे ही वन विभाग की टीम पहुंची तो शिकारी मौके से भाग गए। दोनों सांभरों के शव वन विभाग के कार्यालय में लाए गए हैं। अब इनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।