comparemela.com

Card image cap


माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अधिकारियों के बाद अब अपने विधायकों के लिए भी आईटी पार्क में लग्जरी फ्लैट खरीदना चाहती है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव समेत कई विधायकों ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और फ्लैट्स को लेकर एक प्रेजेंटेशन देखी।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार के विधायकों को आईटी पार्क की लोकेशन काफी पसंद आई है, लेकिन जमीन के दाम हरियाणा से करीब दोगुने होने के चलते यहां फ्लैट खरीदने के लिए सोच में पड़ गए हैं। सीएचबी के अधिकारियों की तरफ से प्रेजेंटशन में फ्लैट्स की पूरी योजना व विशेषताओं को दिखाया गया, जो विधानसभा स्पीकर को भी काफी पसंद आई है। इसे देखने के बाद अब हरियाणा सरकार ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है। हालांकि, सीएचबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि हरियाणा सरकार आईटी पार्ट में फ्लैट्स खरीदने के लिए तैयार हो जाएगी। फ्लैट्स के डिजाइन के लिए बोर्ड ने पंचकूला के कंसल्टेंट क्रिएटिव कंसोर्टियम को फाइनल किया है। इससे पहले बेस्ट डिजाइन के लिए बोर्ड ने आर्किटेक्ट के बीच प्रतियोगिता कराई थी, जिसके बाद ही पंचकूला की इस कंपनी को काम अलॉट करके इसे डिजाइन पर आगे काम करने के लिए कहा गया है। आईटी पार्क में एक फ्लैट की कीमत करीब दो करोड़ रुपये होगी। बोर्ड ने पंजाब और हरियाणा को 25 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद रिमाइंडर भी भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं आया है।
25 प्रतिशत राशि देने को तैयार हुआ पीजीआई
पंजाब, हरियाणा और पीजीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं आने की वजह से आईटी पार्क में लग्जरी फ्लैट की परियोजना पिछले कई महीनों से रुकी हुई थी। लेकिन अब पीजीआई ने कुल राशि का 25 प्रतिशत जल्द देने की बात कही है, जिसके बाद से इस परियोजना पर फिर से काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। पीजीआई की हरी झंडी के बाद सीएचबी ने भी इस काम के लिए नियुक्त किए गए सलाहकार कंपनी को निर्देश दिए है कि अगले 15 दिनों में परियोजना की ड्राइंग्स को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जाए और इन्हें प्लान अप्रूवल कमेटी (पीएसी) के पास जमा कर दिया जाए। नवनियुक्त सलाहकार धर्मपाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब जब पीजीआई ने भुगतान को मंजूरी दे दी है, तो वह दो टॉवर पर जल्द काम शुरू करें।
माई सिटी रिपोर्टर
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अधिकारियों के बाद अब अपने विधायकों के लिए भी आईटी पार्क में लग्जरी फ्लैट खरीदना चाहती है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव समेत कई विधायकों ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और फ्लैट्स को लेकर एक प्रेजेंटेशन देखी।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार के विधायकों को आईटी पार्क की लोकेशन काफी पसंद आई है, लेकिन जमीन के दाम हरियाणा से करीब दोगुने होने के चलते यहां फ्लैट खरीदने के लिए सोच में पड़ गए हैं। सीएचबी के अधिकारियों की तरफ से प्रेजेंटशन में फ्लैट्स की पूरी योजना व विशेषताओं को दिखाया गया, जो विधानसभा स्पीकर को भी काफी पसंद आई है। इसे देखने के बाद अब हरियाणा सरकार ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है। हालांकि, सीएचबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि हरियाणा सरकार आईटी पार्ट में फ्लैट्स खरीदने के लिए तैयार हो जाएगी। फ्लैट्स के डिजाइन के लिए बोर्ड ने पंचकूला के कंसल्टेंट क्रिएटिव कंसोर्टियम को फाइनल किया है। इससे पहले बेस्ट डिजाइन के लिए बोर्ड ने आर्किटेक्ट के बीच प्रतियोगिता कराई थी, जिसके बाद ही पंचकूला की इस कंपनी को काम अलॉट करके इसे डिजाइन पर आगे काम करने के लिए कहा गया है। आईटी पार्क में एक फ्लैट की कीमत करीब दो करोड़ रुपये होगी। बोर्ड ने पंजाब और हरियाणा को 25 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद रिमाइंडर भी भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं आया है।
25 प्रतिशत राशि देने को तैयार हुआ पीजीआई
पंजाब, हरियाणा और पीजीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं आने की वजह से आईटी पार्क में लग्जरी फ्लैट की परियोजना पिछले कई महीनों से रुकी हुई थी। लेकिन अब पीजीआई ने कुल राशि का 25 प्रतिशत जल्द देने की बात कही है, जिसके बाद से इस परियोजना पर फिर से काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। पीजीआई की हरी झंडी के बाद सीएचबी ने भी इस काम के लिए नियुक्त किए गए सलाहकार कंपनी को निर्देश दिए है कि अगले 15 दिनों में परियोजना की ड्राइंग्स को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जाए और इन्हें प्लान अप्रूवल कमेटी (पीएसी) के पास जमा कर दिया जाए। नवनियुक्त सलाहकार धर्मपाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब जब पीजीआई ने भुगतान को मंजूरी दे दी है, तो वह दो टॉवर पर जल्द काम शुरू करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Haryana , India , Gian Chand Gupta , Plan Approval Committee , Consultant The Company , A Legislative Assembly Of Haryana , Creative Consortium , Mai City Reporter Chandigarh , Legislative Assembly , Main Secretary , Chandigarh Housing Board , West Design , Newly Consultant Dharam , Mai City Reporter , ஹரியானா , இந்தியா , கியான் மந்திரம் குப்தா , திட்டம் ஒப்புதல் குழு , படைப்பு கூட்டமைப்பு , சட்டமன்றம் சட்டசபை , பிரதான செயலாளர் , சண்டிகர் வீட்டுவசதி பலகை , மேற்கு வடிவமைப்பு ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.