प्राइम वीडियो अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी 'मजा मा' लेकर आ रहा है। इस स्ट्रीमिंग सर्विस ने फिल्म के एक बेहतरीन डांस नंबर 'बूम पड़ी' को लॉन्च किया है, जो निश्चित रूप से इस त्योहार के सीजन में डांस फ्लोर को रोशन कर देगा और इस साल का 'गरबा एंथम' बन जाएगा। इस गाने को श्रेया घोषाल और उस्मान मीर ने गाया है। - film maja ma garba song boom padi released