Father Of Martyr Ashwini Said On 2nd Anniversary Of Pulwama

Father Of Martyr Ashwini Said On 2nd Anniversary Of Pulwama Attack - मध्यप्रदेश: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद के पिता ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'वादे पूरे नहीं कर सकती तो नहीं करने चाहिए'


ख़बर सुनें
14 फरवरी 2019 को पुलावामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, उनमें मध्यप्रदेश के सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कच्छी भी शामिल थे। उस समय मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को शहीद अश्विनी के पिता ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे उनसे किए वो पूरे नहीं हुए हैं। अश्विनी के पिता सुकरू जबलपुर के खुडवाल में रहते हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये, एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एक घर का वादा किया था। उस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे।
आगे उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने शहीद अश्विन के नाम पर एक खेल का मैदान बनाने का भी वादा किया था। राज्यपाल ने एक स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन एक करोड़ रुपये को छोड़कर कुछ नहीं मिला। 
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर बोलते हुए अश्विनी के पिता ने कहा कि सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर सकती तो उसे वादे करने भी नहीं चाहिए। यह अन्याय है। 
14 फरवरी 2019 को पुलावामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, उनमें मध्यप्रदेश के सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कच्छी भी शामिल थे। उस समय मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
विज्ञापन
हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को शहीद अश्विनी के पिता ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे उनसे किए वो पूरे नहीं हुए हैं। अश्विनी के पिता सुकरू जबलपुर के खुडवाल में रहते हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये, एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एक घर का वादा किया था। उस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे।
आगे उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने शहीद अश्विन के नाम पर एक खेल का मैदान बनाने का भी वादा किया था। राज्यपाल ने एक स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन एक करोड़ रुपये को छोड़कर कुछ नहीं मिला। 
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर बोलते हुए अश्विनी के पिता ने कहा कि सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर सकती तो उसे वादे करने भी नहीं चाहिए। यह अन्याय है। 
CM had also promised to build a playground & name it after Ashwini. Governor had promised a school...Except for Rs 1-crore, we got nothing. Govt shouldn't have made promises if it can't keep them. This is injustice: Ashwini's father Sukru on 2nd anniversary of Pulwama attack(2/2) pic.twitter.com/3oa1vKxXwV— ANI (@ANI) February 14, 2021
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Pulwama Attack , Madhya Pradesh , Madhya Pradesh Government , Kamal Nath , Ashwini Kumar Kachhi , Mp News , Jabalpur News In Hindi , Latest Jabalpur News In Hindi , Jabalpur Hindi Samachar , புல்வாமா தாக்குதல் , மத்யா பிரதேஷ் , மத்யா பிரதேஷ் அரசு , கமல் நாத் , அஸ்வினி குமார் கச்சி , எஂபீ செய்தி , ஜபல்பூர் செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது ஜபல்பூர் செய்தி இல் இந்தி , ஜபல்பூர் இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana