पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. | पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मन चाही कार खरीदने की परमिशन नहीं मिल रही है. उन्हें अभी तक अंगरक्षक भी प्रदान नहीं किये गये हैं. जिला परिषद कार्यालय से स्कॉरपियो वाहन खरीदने के लिए प्राक्कलन बनाकर डीडीसी के माध्यम से उपायुक्त के पास भेजा था. लेकिन कुछ जवाब नहीं आया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि वरीय अधिकारी चाहते हैं कि जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष महंगी स्कारपियो कार नहीं खरीदे. वे फिलहाल बोलेरो वाहन खरीद कर काम चलायें.