east singhbhum zilla parishad president and vice president n

east singhbhum zilla parishad president and vice president need scorpio but the administration is giving bolero srn | पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चाहिए स्कॉर्पियो, लेकिन प्रशासन दे रहा है बोलेरो

पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. | पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मन चाही कार खरीदने की परमिशन नहीं मिल रही है. उन्हें अभी तक अंगरक्षक भी प्रदान नहीं किये गये हैं. जिला परिषद कार्यालय से स्कॉरपियो वाहन खरीदने के लिए प्राक्कलन बनाकर डीडीसी के माध्यम से उपायुक्त के पास भेजा था. लेकिन कुछ जवाब नहीं आया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि वरीय अधिकारी चाहते हैं कि जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष महंगी स्कारपियो कार नहीं खरीदे. वे फिलहाल बोलेरो वाहन खरीद कर काम चलायें.

Related Keywords

Singhbhum District , Jharkhand , India , , District Council Officea Scorpio , District Council , Singhbhuma District Council , East Singhbhum , District Council Office , Jharkhand News , East Singhbhum News , Ip President In East Singhbhum , Ila Parishad East Singhbhum , Ila Panchayat Adhyaksh East Singhbhum ,

© 2025 Vimarsana