भारत यात्&#x

भारत यात्रा पर नागरिकता कानून का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री | भारत | DW


भारत
भारत यात्रा पर नागरिकता कानून का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन मंगलवार से भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर होंगे. उन्होंने कहा है कि चीन के अलावा भारत में मानवाधिकार की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे.
एंटनी ब्लिंकेन मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की उनकी बतौर विदेश मंत्री यह पहली यात्रा होगी. बुधवार को वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे
इसी यात्रा के दौरान ब्लिंकेन कुवैत भी जाने वाले हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री की यह यात्रा अहम मानी जा रही है क्योंकि बाइडेन सरकार ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और चीन की बढ़ती ताकत के खिलाफ भारत उसका बड़ा सहयोगी हो सकता है. इसीलिए ब्लिंकेन की यात्रा के फौरन बाद उनकी डिप्टी यानी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन चीन जाएंगी और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दक्षिणपूर्व एशिया में होंगे.
ब्लिंकेन का एजेंडा
ब्लिंकेन के एजेंडे में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की भू-राजनीति के अलावा साझा सुरक्षा हित, लोकतांत्रिक मूल्य और जलवायु संकट भी होगा. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी पर भी चर्चा करने वाले हैं.
जिन मुद्दों पर सीधी बात हो सकती है उनमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत के समूह क्वॉड की बैठक भी शामिल है. इस संगठन को चीन के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए बनाया गया माना जाता है. संभव है कि यह बैठक सितंबर में हो जब संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक होगी. ये चारों देश मिलकर क्षेत्र में ऐसा आधारभूत ढांचा तैयार करना चाहते हैं जिससे चीन का मुकाबला किया जा सके.
अमेरिका ने मार्च में क्वॉड की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की थी जहां इस बात पर सहमति बनी थी कि भारतीय दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड 2022 तक कोविड वैक्सीन की एक अरब खुराकें तैयार करेगी जिन्हें मुख्यत दक्षिणपूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों को दिया जेगा. इसका मकसद चीन की वैक्सीन डिप्लोमेसी को जवाब देना होगा.
वैक्सीन कूटनीति
वैसे, फिलहाल भारत वैक्सीन को लेकर अपनी ही जरूरतों को पूरी करने में संघर्ष कर रहा है. घातक दूसरी लहर से गुजरने के बाद वहां टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. अमेरिका ने भारत को वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल दिया है. भारत अमेरिका से अगस्त तक 30-40 लाख खुराकें मिलने की भी उम्मीद कर रहा है.
तस्वीरों मेंः चीन के विवाद
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
कोरोनावायरस
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने मांग की है कि चीन जिस तरह से कोरोनावायरस को रोकने में असफल रहा उसके लिए उसकी जवाबदेही सिद्ध की जानी चाहिए. कोरोनावायरस चीन के शहर वुहान से ही निकला था. चीन पर कुछ देशों ने तानाशाह जैसी "वायरस डिप्लोमैसी" का भी आरोप लगाया है.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
अमेरिका
विश्व की इन दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के आपसी रिश्ते पिछले कई दशकों में इतना नीचे नहीं गिरे जितने आज गिर गए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीक को लेकर विवाद तो चल ही रहे हैं, साथ ही अमेरिका के बार बार कोरोनावायरस के फैलने के लिए चीन को ही जिम्मेदार ठहराने से भी दोनों देशों के बीच मतभेद बढ़ गए हैं. चीन भी अमेरिका पर हॉन्ग कॉन्ग के प्रदर्शनों को समर्थन देने का आरोप लगाता आया है.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग अपने आप में चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक समस्या है. चीन ने वहां राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करना चाहा लेकिन अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों ने इसका विरोध किया. हॉन्ग कॉन्ग कभी ब्रिटेन की कॉलोनी था और चीन के नए कदमों के बाद ब्रिटेन ने कहा है कि हॉन्ग कॉन्ग के ब्रिटिश नेशनल ओवरसीज पासपोर्ट धारकों को विस्तृत वीजा अधिकार देगा.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
ताइवान
चीन ने लोकतांत्रिक-शासन वाले देश ताइवान पर हमेशा से अपने आधिपत्य का दावा किया है. अब चीन ने ताइवान पर उसका स्वामित्व स्वीकार कर लेने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. लेकिन भारी मतों से दोबारा चुनी गई ताइवान की राष्ट्रपति ने चीन के दावों को ठुकराते हुए कह दिया है कि सिर्फ ताइवान के लोग उसके भविष्य का फैसला कर सकते हैं.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
भारत
भारत और चीन के बीच उनकी विवादित सीमा पर गंभीर गतिरोध चल रहा है. सुदूर लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे पर अतिक्रमण का आरोप लगा रहे हैं. दोनों में हाथापाई भी हुई थी.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
शिंकियांग
चीन की उसके अपने पश्चिमी प्रांत में उइगुर मुसलमानों के प्रति बर्ताव पर अमेरिका और कई देशों ने आलोचना की है. मई में ही अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने उइगुरों के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लागू करने वाले एक विधेयक को बहुमत से पारित किया.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
हुआवेई
अमेरिका ने चीन की बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुआवेई को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की थीं. उसने अपने मित्र देशों को चेतावनी दी थी कि अगर वो अपने मोबाइल नेटवर्क में उसका इस्तेमाल करेंगे तो उनके इंटेलिजेंस प्राप्त की जाने वाली संपर्क प्रणालियों से कट जाने का जोखिम रहेगा. हुआवेई ने इन आरोपों से इंकार किया है.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
कनाडा
चीन और कनाडा के रिश्ते तब से खराब हो गए हैं जब 2018 में कनाडा ने हुआवेई के संस्थापक की बेटी मेंग वानझाऊ को हिरासत में ले लिया था. उसके तुरंत बाद चीन ने कनाडा के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया था और केनोला बीज के आयात को ब्लॉक कर दिया था. मई 2020 में मेंग अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर किया गया एक केस हार गईं.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
यूरोपीय संघ
पिछले साल यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने आपस में तय किया कि वो चीन के प्रति अपनी रण-नीति और मजबूत करेंगे. संघ हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चीन की दबाव वाली कूटनीति को ले कर चिंतित है. संघ उसकी कंपनियों के चीन के बाजार तक पहुंचने में पेश आने वाली मुश्किलों को लेकर भी परेशान रहा है. बताया जा रहा है कि संघ की एक रिपोर्ट में चीन पर आरोप थे कि वो कोरोनावायरस के बारे में गलत जानकारी फैला रहा था.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
ऑस्ट्रेलिया
मई 2020 में चीन ने ऑस्ट्रेलिया से जौ (बार्ली) के आयत पर शुल्क लगा दिया था. दोनों देशों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. दोनों देशों के रिश्तों में खटास 2018 में आई थी जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क से हुआवेई को बैन कर दिया था. चीन ऑस्ट्रेलिया की कोरोनावायरस की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर भी नाराज है.
एक साथ कई कूटनीतिक विवादों में फंसा है चीन
दक्षिण चीन सागर
दक्षिण चीन सागर ऊर्जा के स्त्रोतों से समृद्ध इलाका है और चीन के इस इलाके में कई विवादित दावे हैं जो फिलीपींस, ब्रूनेई, विएतनाम, मलेशिया और ताइवान के दावों से टकराते हैं. ये इलाका एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग भी है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन इस इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस के डिस्ट्रैक्शन का फाय उठा रहा है.
ब्लिंकेन ने अमेरिकी समाचार चैनल एमएसएनबीसी को पिछले हफ्ते बताया, "कोविड-19 से लड़ाई में भारत एक बहुत अहम देश है. समझा जा सकता है कि फिलहाल वे अपनी अंदरूनी जरूरतों पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन जब उत्पादन का इंजन पूरी रफ्तार से दौड़ेगा तो वे बाकी दुनिया को भी सप्लाई कर सकेंगे. उससे बहुत फर्क पड़ेगा.”
मानवाधिकारों का मुद्दा
अमेरिकी विदेश मंत्री अपनी यात्रा पर भारत में मानवाधिकारो का मुद्दा भी उठाएंगे. विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के प्रभारी कार्यवाहक सह सचिव डीन थॉम्पसन से पत्रकारों ने पूछा कि मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी ने नागरिकता कानून लागू किया है जिसे आलोचक मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला बताते हैं, तो ऐसे में मानवाधिकारों का मुद्दा कितना जरूरी होगा. इसके जवाब में थॉम्पसन ने कहा, "इसे उठाया जाएगा.”
उन्होंने कहा, "हम यह बातचीत जारी रखेंगे क्योंकि हम इस बात में पूरा यकीन रखते हैं कि मतभेदों से ज्याद हमारे मूल्यों समानताएं हैं.”
देखिएः 
शेयर करें
पेगासस जासूसी कांड पर सिद्धार्थ वरदराजन से बातचीत
पर्मालिंक https://p.dw.com/p/3xklz
पेगासस जासूसी कांड पर भारतीय पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन से बातचीत
वॉशिंगटन सेंटर फॉर स्ट्रैटिजिक एंड इंटरनैशनल स्टडीज में भारतीय मामलों के विशेषज्ञ रिक रॉसो कहते हैं कि अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताओं पर भी बातचीत हो सकती है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से उन्होंने कहा, "वैक्सीन को लेकर सहयोग उतना आसान नहीं है जितना कूटनीतिज्ञों ने सोचा था. भारत और अमेरिका दोनों की राजनीतिक मजबूरी घरेलू जरूरतों को प्राथमिकता देना है. लेकिन आज अमेरिका के पास वैक्सीन का भंडार है जबकि अमेरिका को वैक्सीन की जरूरत. और दूसरे देश भी इसका फायदा उठाना चाहेंगे.”
वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी

Related Keywords

Ladakh , Jammu And Kashmir , India , Malaysia , Australia , Taiwan , Japan , Philippines , Afghanistan , Hong Kong , United Kingdom , Iran , Eritrea , Belarus , Brazil , Vietnam , Republic Of , China , Brunei , Rwanda , Syria , Canada , Russia , Bangladesh , Gauri , Pskovskaya Oblast , Hungary , Kuwait , Guinea , Wuhan , Hubei , Chinese , Vladimir Putin , Lloyd Austin , Arabiaa Crown , Sheikh Hasina , Hongac Carrie , Bashar Al Assad , Msnbc , Washington Center , End International Studies In Indian , Express , Huawei , European Union , Network In His , Hong Konga United Kingdom National , China European Union , Chinaa Center His , Telecom The Company Huawei , Visa , United Nations , Union Hong Konga Issue On China , Reuters , Union Her , Networka Huaweia Bain , Antony Tuesday , India His , Wendy Sherman China , Secretary Lloyd Austin , United Nations General Assembly , Company Biological , China The , Her , City Wuhan , Security Law , United Kingdom National Overseas , Taiwan China , Country Taiwan , Center His , Her West Province , Uighur Muslims , Company Huawei , His Intelligence , Union Hong Kong , Australia May , China Australia , South China , Central Asia , Secretary Dean Thompson , End International Studies , Press Freedom , President Bashar , President Vladimir Putin , President Lukashenco , Narendra Modi , President Paul , New , Saudi Arabia , Crown Prince Salman , Chinese President Xi Jinping , New Law , லடாக் , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , இந்தியா , மலேசியா , ஆஸ்திரேலியா , டைவாந் , ஜப்பான் , பிலிப்பைன்ஸ் , ஹாங் காங் , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் , இரண் , எரித்திரியா , பெலாரஸ் , பிரேசில் , வியட்நாம் , குடியரசு ஆஃப் , சீனா , புருனே , ருவாண்டா , சிரியா , கனடா , ரஷ்யா , பங்களாதேஷ் , கௌரி , பசி , குவைத் , கினியா , சீன , விளாடிமிர் புட்டின் , லாயிட் ஆஸ்டின் , ஷேக் ஹசினா , பஷர் அல் அசாத் , ம்ஸ்நப்க் , வாஷிங்டன் மையம் , எக்ஸ்பிரஸ் , ஹூவாய் , ஐரோப்பிய தொழிற்சங்கம் , சீனா ஐரோப்பிய தொழிற்சங்கம் , விசா , ஒன்றுபட்டது நாடுகள் , ராய்ட்டர்ஸ் , தொழிற்சங்கம் அவள் , இந்தியா அவரது , செயலாளர் லாயிட் ஆஸ்டின் , ஒன்றுபட்டது நாடுகள் ஜநரல் சட்டசபை , சீனா தி , அவள் , பாதுகாப்பு சட்டம் , டைவாந் சீனா , உய்கூற் முஸ்லீம்கள் , நிறுவனம் ஹூவாய் , அவரது உளவுத்துறை , தொழிற்சங்கம் ஹாங் காங் , ஆஸ்திரேலியா இருக்கலாம் , சீனா ஆஸ்திரேலியா , தெற்கு சீனா , மைய ஆசியா , ப்ரெஸ் சுதந்திரம் , ப்ரெஸிடெஂட் பஷர் , ப்ரெஸிடெஂட் விளாடிமிர் புட்டின் , நரேந்திர மோடி , ப்ரெஸிடெஂட் பால் , புதியது , சவுதி அரேபியா , கிரீடம் ப்ரிந்ஸ் சல்மான் , புதியது சட்டம் ,

© 2025 Vimarsana