delhi zoo reported strange case in which female hippo killed her own sister for her child दिल्ली ज़ू में अजब मामलाः बच्चे पर कब्जे के लिए मादा हिप्पो ने 'बहन' को मार डाला, CCTV से खुला राज Edited by Subscribe दिल्ली के चिड़ियाघर में अजबीगरीब मामला देखने को मिला है जहां एक बच्चे पर कब्जे के लिए मादा दरियाई घोड़े ने उस बच्चे की असली मां को मार डाला। हैरानी की बात यह है कि मादा हिप्पो ने जिस बच्चे की मां की मारा वह उसकी अपनी बहन थी।
हाइलाइट्स चिड़ियाघर में सामने आया मामला, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज दो मादा हिप्पो बहनों ने एक-एक बच्चे को जन्म दिया था जुलाई में एक के बच्चे की मौत हो गई, तो वह दूसरे के बच्चे को दूध पिलाने लगी इसी को लेकर दोनों हिप्पो में लड़ाई हुई, जिसमें एक की मौत हो गई चिड़ियाघर प्रशासन को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चला सच का पता राम त्रिपाठी, नई दिल्ली ममता के कारण जानवर हिंसक हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चिड़ियाघर में आया है, लेकिन थोड़ा अलग है। एक मादा हिप्पो (दरियाई घोड़ा) ने अपनी 'बड़ी बहन' के नवजात बच्चे को वश में कर लिया और उसे दूध पिलाने लगी। इस कारण उन दोनों में झगड़ा हुआ और उसने अपनी बहन पर हमला करके उसे मार डाला। इससे चिड़ियाघर के अधिकारी व कर्मचारी भी हैरत में हैं और इसे 'एबडक्शन' का मामला कह रहे हैं। जुलाई के पहले हफ्ते में 12 साल की और 10 साल की हिप्पो ने एक-एक बच्चे को जन्म दिया था। कुछ दिन बाद 10 साल की हिप्पो के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के वियोग में वह अपनी बहन के बच्चे को प्यार करने और अपना दूध पिलाने लगी। इस पर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। छोटी हिप्पो ने अपनी बड़ी बहन की पीठ और लीवर पर गंभीर हमला कर घायल कर दिया था। अगले दिन बड़ी हिप्पो की मौत हो गई। ऐसे में चिड़ियाघर कर्मचारियों के सामने उसके बच्चे को पालने की चुनौती थी। उन्होंने लकड़ी की नाल से उस बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने दूध नहीं पिया। नवजात हिप्पो दूध के सहारे ही जीवित रहता है। डायरेक्टर रमेश पांडे ने बताया कि हमें लगने लगा कि यह बच्चा भूख के कारण मर जाएगा। सभी प्रयास बेकार साबित हो रहे थे। इसी बीच बाढ़े में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर कई रहस्यों से पर्दा उठा। विडियो में दिखा कि जिस मादा हिप्पो का बच्चा पहले मर गया था। वह अपनी बड़ी बहन के बच्चे को दूध पिला रही है। उन दोनों मादा हिप्पो के बीच झगड़े का विडियो भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि बच्चा अब चारा खाने लगा है। स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि एक ही पखवाड़े में 1 बच्चे सहित 2 हिप्पो की मौत हो चुकी थी। अब हिप्पो के बच्चे की मौत होने की आशंका बन गई थी। विडियो में मिली जानकारी के बाद राहत मिली है। झगड़े में दूसरी मादा हिप्पो को भी चोट आई थी। अब वह स्वस्थ है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें