petrol price latest: Petrol-diesel stable despite crude oil

petrol price latest: Petrol-diesel stable despite crude oil being expensive: कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल स्थिर


crude oil again on the fast track, here petrol diesel prices did not change for the second day in a row
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर तेजी की राह पर, अपने यहां लगातार दूसरे दिन नहीं बदली कीमतें
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 01 Jul 2021, 06:39:00 AM
Subscribe
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार (Crude Oil Inventory) कम हुआ है। इस वजह से इस सप्ताह वहां भारी खरीदारी हो रही है। तभी तो इस सप्ताह सोमवार को थोड़ा नरम होने के बाद मंगलवार और बुधवार को कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर तेज हो गया। हालांकि घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज लगातार दूसरा दिन ऐसा रहा जबकि पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रहे।
 
कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल स्थिर (File Photo)
हाइलाइट्स:
पेट्रोल डीजल के दाम में आज भी नहीं हुई कोई तब्दीली
परसों ही पेट्रोल की कीमत में हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी परसों हुई थी 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर चढ़े कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली
कच्चे तेल (Crude Oil) के दुनिया में सबसे बड़े कंज्यूमर (Biggest Consumer) अमेरिका में इन दिनों इसकी जबरदस्त खरीदारी हो रही है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Information Administration) के मुताबिक वहां 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान इंवेंट्री में 6.7 मिलियन बैरल की कमी हुई। इससे पहले अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) की आई रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य सप्ताह के दौरान वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ था। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री (Crude Oil Inventory) घटी है। इससे बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ा। एक दिन पहले मंगलवार को भी इसमें तेजी रही थी। इधर, घरेलू बाजार में देखें तो आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं (No Change in Petrol Diesel price) हुआ। इससे दो दिन पहले ही जहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई थी वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
33 दिनों में ही 8.49 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी
कच्चे तेल के दुनिया में सबसे बड़े कंज्यूमर (Biggest Consumer of Crude Oil) अमेरिका में इन दिनों इसकी जबरदस्त खरीदारी हो रही है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (EIA) के मुताबिक वहां 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान इंवेंट्री में 6.7 मिलियन बैरल की कमी हुई। इससे पहले अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) की आई रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य सप्ताह के दौरान वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ था। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री (Crude Oil Inventory) घटी है। इससे बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ा। एक दिन पहले मंगलवार को भी इसमें तेजी रही थी। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.37 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 75.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.49 डॉलर बढ़ कर 73.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।

Related Keywords

Bangalore , Karnataka , India , United States , Delhi , New Delhi , American , , Energy Administration , Chennai Kolkata , Texas Or Dblutiai Crude , More Kiss , பெங்களூர் , கர்நாடகா , இந்தியா , ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் , டெல்ஹி , புதியது டெல்ஹி , அமெரிக்கன் , சென்னை கொல்கத்தா , மேலும் முத்தம் ,

© 2025 Vimarsana