brahmos missile news in hindi brahmos long range version tes

brahmos missile news in hindi brahmos long range version testing failed drdo know reason amh | Brahmos Missile : लॉन्चिंग के बाद गिर गई ब्रह्मोस मिसाइल, लॉन्‍ग रेंज वर्जन की टेस्टिंग फेल


समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 12 जुलाई यानी सोमवार को सुबह ओडिशा में ब्रह्मोस के लॉन्‍ग रेंज वर्जन का परीक्षण किया जा रहा था. लेकिन मिसाइल लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही जमीन पर गिरती नजर आई. यह परीक्षण किन खामी की वजह से फेल हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. परीक्षण के फेल होने को लेकर जांच अब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस कोऑपरेशन के वैज्ञानिकों की संयुक्‍त टीम करने में जुटी है.
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि अभी मिसाइल के परीक्षण में विफलता की वजह प्रारंभिक रूप से संचालन शक्ति का मसला दिख रहा है. लेकिन कहा जा रहा है कि असल कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. यहां चर्चा कर दें कि 28 जून को भारत ने अपनी आधुनिक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का भी स्थित सैन्य अड्डे से सफल प्रायोगिक परीक्षण करने का काम किया था. इस परीक्षण को भी ओडिशा से ही अंजाम दिया गया था. इसको लेकर डीआरडीओ ने बताया था कि सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर तक की है.
Posted By : Amitabh Kumar

Related Keywords

Orissa , India , , Her Modern , ஓரிஸ்ஸ , இந்தியா , அவள் நவீன ,

© 2025 Vimarsana