bollywood tv live updates mika singh reaction to raj kundra

bollywood tv live updates mika singh reaction to raj kundra arrest shilpa shetty husband hina khan father pics the stranger in the mirror dvy | Bollywood & TV LIVE Updates : राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोले मीका सिंह, हिना खान को आई अपने पिता की याद


Wed, Jul 21, 2021, 12:02 PM IST
ऋचा चड्ढा का ये वीडियो वायरल
ऋचा चड्ढा ने अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'वो सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला' गाने पर एक्सप्रेशन देने के साथ डांस कर रही हैं.
Re-sharing on public demand.
Song - सैयाँ झूठों का बड़ा सरताज निकला,
Film - दो आँखें बारह हाथ,
Director - V Shantaram
Enjai ❣️💪🏼 pic.twitter.com/0SDdT89eyf— TheRichaChadha (@RichaChadha) July 21, 2021
Wed, Jul 21, 2021, 9:03 AM IST
Dial 100 का ट्रेलर रिलीज
ज़ी5 की फ़िल्म डायल 100 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर है.
Wed, Jul 21, 2021, 7:07 AM IST
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्रफी का कवर रिलीज
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की किताब 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' का कवर पेज सोनम कपूर ने रिलीज किया है. इस किताब के कवर की तसवीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'FIRSTLOOK. मेहरा इंडस्ट्री के किसी भी अभिनेता के लिए एक बेहतरीन मेंटर हैं. स्क्रीन पर उनके उत्साह और दृष्टि को देखना वाकई जादुई है! वह अब #TheStrangerInTheMirror के माध्यम से अपने दृष्टिकोण और यात्रा को सभी के साथ साझा कर रहे हैं.'
Wed, Jul 21, 2021, 7:00 AM IST
हिना खान अपने पिता को लेकर हुई इमोशनल
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कुछ तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वो कहते थे तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी. मेरे लिए ताली बजाने वाले वो पहले शख्स थे (पूरे दिल से). मैं आपकी आँखों की चमक को मिस करती हूं डैड. आज तीन महीने हो गए हैं 20 अप्रैल 2021. पापा की ताकतवर लड़की आप यही मुझे कहकर पुकारते थे हमेशा. आपके जाने का दुख सहन करने जितनी स्ट्रॉन्ग नहीं हूं डैड.'
Wed, Jul 21, 2021, 7:00 AM IST
राज कुंद्रा के बारे में मीका सिंह ने कही ये बात
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बारे में मीका सिंह ने पैपराजी से बात की. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मीका सिंह कहते है, ''मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा ही होगा. मुझे उस ऐप के बारे में इतनी समझ नहीं है. मैंने एक उस ऐप देखा था वो सिंपल ऐप थी. ज्यादा कुछ था नहीं उसमें तो अच्छे की उम्मीद करें, राज कुंद्रा बेहद ही अच्छे इंसान हैं. देखते हैं क्या सच है और क्या झूठ है ये तो वो खुद ही बता सकते हैं.'

Related Keywords

Raj Kundra , Shilpa Shetty , Mica Singh , , Hina Khan , Businessman Raj Kundra , Her Instagram , Simple App , ராஜ் குந்த்ரா , ஷில்பா ஷெட்டி , ஹினா காந் , தொழிலதிபர் ராஜ் குந்த்ரா , அவள் இன்ஸ்தக்ராம் , எளிய செயலி ,

© 2025 Vimarsana