Lockdown In Bihar: Unlock 2 Latest News, Nitish Government Prepration Start on Unlock Guidelines Coronavirus | बिहार में कोरोना को लेकर लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है. राज्य में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब है और प्रतिदिन मिलने वाले नये संक्रमितों की संख्या भी पांच सौ के नीचे आ चुकी है. ऐसे में अब उम्मीद लगायी जा रही है कि कोरोना को लेकर लगाये गये अनलॉक वन की मियाद पूरा होने के बाद अनलॉक दो में राज्य सरकार की ओर से और राहत देते हुए अन्य संस्स्थानों को भी खोलने की छूट दी जाये.