बिहार पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. पटना पुलिस ने लाइसेंसी हथियार जब्त कराने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं चुनाव के दौरान गदर करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाने लगा है. | बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे. जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गयी है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा. वहीं प्रशासन ने सख्ती बरतनी भी शुरू कर दी है. पटना डीएम ने लाइसेंसी हथियार जमा कराने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं चुनाव के दौरान उत्पात करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाने लगा है.