इंटरनेट डेस्क। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने जनरल मैनेजर (एचआर), डिप्टी जनरल मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर (एमओ), असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवार 04 जुलाई से अंतिम तिथि 19 जुलाई 2021 या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 04 जुलाई 2021 आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख - 19 जुलाई 2021 रिक्त पदों की कुल संख्या - 46 पद रिक्त पदों का विवरण 1. जनरल मैनेजर (एचआर)- 1 पद 2. डिप्टी जनरल मैनेजर (नई परियोजनाएं) - 3 पद 3. मेडिकल ऑफिसर - 2 पद 4. असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) - 3 पद 5. MT (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 12 6. MT (मैकेनिकल) - 09 7. MT (इलेक्ट्रिकल) - 03 8. MT (सिविल) - 03 9. एमटी (कंप्यूटर साइंस) - 02 10. एमटी (ऑप्टिक्स) - 01 11. टी (बिजनेस डेवलपमेंट) - 01 12. MT (वित्त) - 03 13. MT (एचआर) - 03 वेतनमान, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए व अन्य किसी सहायता के लिए अभ्यर्थी एक बार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की आधिकारिक वेबसाइट https://bdl-india.in/home-page पर जरूर विजिट करें।