शाम चार बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज आयी. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी वक्त बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए तेजी से आगे निकल गये. | विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय : रोज की तरह मंगलवार की शाम को भी जिला बिल्कुल शांत था. चकिया से लेकर बछवाड़ा तक सब कुछ सामान्य था. बाजार में चहल पहल थी. कई लोग खरीदारी में जुटे थे, तो कई दुकानदारों का ग्राहकों का इंतजार था. कोई अपना काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में था, कई लोग घर के लिए निकल चुके थे. कहीं किसी अनहोनी की आशंका किसी को दूर दूर तक नहीं थी. शाम चार बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज आयी. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी वक्त बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए तेजी से आगे निकल गये. चकिया से बछवाड़ा तक उनके सामने जो आया, उसे गोली मार दी. बुधवार को ऐसे ही निर्दोष लोगों ने प्रभात खबर को आपबीती बतायी, जो गोलियों से घालय हुए हैं.