begusarai firing victims shares their pain with prabhat khab

begusarai firing victims shares their pain with prabhat khabar ans | बेगूसराय गोलीबारी को लेकर अभी भी दहशत में हैं घायल और उनके परिजन, पीड़ितों ने प्रभात खबर को बतायी आपबीती

शाम चार बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज आयी. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी वक्त बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए तेजी से आगे निकल गये. | विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय : रोज की तरह मंगलवार की शाम को भी जिला बिल्कुल शांत था. चकिया से लेकर बछवाड़ा तक सब कुछ सामान्य था. बाजार में चहल पहल थी. कई लोग खरीदारी में जुटे थे, तो कई दुकानदारों का ग्राहकों का इंतजार था. कोई अपना काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में था, कई लोग घर के लिए निकल चुके थे. कहीं किसी अनहोनी की आशंका किसी को दूर दूर तक नहीं थी. शाम चार बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज आयी. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी वक्त बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए तेजी से आगे निकल गये. चकिया से बछवाड़ा तक उनके सामने जो आया, उसे गोली मार दी. बुधवार को ऐसे ही निर्दोष लोगों ने प्रभात खबर को आपबीती बतायी, जो गोलियों से घालय हुए हैं.

Related Keywords

Begusarai , Bihar , India , , Market In Chahal Initiative , Bipin Kumar Egypt , Chahal Initiative , Bihar News , Begusarai News , Egusarai Shootout , Hindi News , Rabhat Khabar Interview , News Bihar ,

© 2025 Vimarsana