बैंकिंग श&#x

बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी 15900 के पार | BSE


Last Updated:
सोमवार, 28 जून 2021 (10:49 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 53,126.73 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 142.85 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 53,067.89 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 42.25 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,902.60 पर था। निफ्टी ने शुरुआती सत्र में 15,915.65 की सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ।
ALSO READ:
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1 प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा डॉ. रेड्डीज, एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एलएंडटी में गिरावट देखी गई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 226.04 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,925.04 पर और निफ्टी 69.90 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,860.35 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 678.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
सम्बंधित जानकारी

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , , Reliance Industries , Sensex New , Nifty Monday , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , நம்பகத்தன்மை தொழில்கள் , நிஃப்டி திங்கட்கிழமை ,

© 2025 Vimarsana