नॉर्थ-ईस्ट के राज्य असम और मिजोरम के बॉर्डर पर एक बार फिर से झड़प हुई है। शनिवार रात असम से मिजोरम जा रहे वाहनों पर 400-500 लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए, ड्राइवरों को पीटा गया। घंटों तक अफरा-तफरी रही। बाद में जैसे-तैसे ड्राइवर अपनी जान बचाकर भागे। हमले के वक्त उस जगह पर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर अक्षय बाजपेयी मौजूद थे। पढ़िए उनकी आंखों देखी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट... | Assam Mizoram Boarder Live Update : nine vehicles going to mizoram were attacked by local people in lailapur assam