Protest - महंगाई क

Protest - महंगाई के खिलाफ बाहु फोर्ट में प्रदर्शन, निकाली रोष रैली


ख़बर सुनें
जम्मू। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि और महंगाई पर रविवार को कांग्रेस ने बाहु फोर्ट में प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश उपाध्यक्ष रमण भल्ला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रोष रैली की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पकड़ रखे थे, जिनसे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में कटौती की मांग की गई। भल्ला ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली हर वस्तु महंगी हो चुकी है। लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। कहा कि कोरोना काल में निजी क्षेत्र में लोगों का रोजगार छिन गया है। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में महंगाई पर लगाम न लगाकर सरकार जनविरोधी होने का साफ परिचय दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भड़काने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष रमाकांत, जितेंद्र सिंह चिब, दीवान चंद, मूल राज, चमन लाल, हरमोहिंद्र कौर, साहिल, गोपाल शर्मा, मंगत राम, हरि दत्त, देवराज, पिंटू, अमित आदि मौजूद रहे।
जम्मू। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि और महंगाई पर रविवार को कांग्रेस ने बाहु फोर्ट में प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश उपाध्यक्ष रमण भल्ला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रोष रैली की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पकड़ रखे थे, जिनसे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में कटौती की मांग की गई। भल्ला ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली हर वस्तु महंगी हो चुकी है। लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। कहा कि कोरोना काल में निजी क्षेत्र में लोगों का रोजगार छिन गया है। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में महंगाई पर लगाम न लगाकर सरकार जनविरोधी होने का साफ परिचय दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भड़काने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष रमाकांत, जितेंद्र सिंह चिब, दीवान चंद, मूल राज, चमन लाल, हरमोहिंद्र कौर, साहिल, गोपाल शर्मा, मंगत राम, हरि दत्त, देवराज, पिंटू, अमित आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Raman Bhalla , Hari Dutt , Gopal Sharma , Singh Chib , Chaman Lal , A Congress , ராமன் பல்லா , ஹரி தத் , கோபால் ஷர்மா , சிங் சிப் , சாமன் லால் ,

© 2025 Vimarsana