बाजार में कई तरह की सुंदर सुंदर राखियां आ चुकी हैं। पहले सूत का धागा होता था, फिर नाड़ा बांधने लगे। फिर नाड़े जैसा एक फुंदा बांधने का प्रचलन हुआ। बाद में पक्के धागे पर फोम से सुंदर फुलों को बनाकर चिपकाया जाने लगा और अब वर्तमान में तो राखी के कई रूप हो चले हैं। आओ जानते हैं राखियों के प्रकार।