राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गनी ने राज्य के खजाने से 16.9 करोड़ डॉलर चुराए और गनी के जाने को राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात करार दिया।
मास्को। तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने राष्ट्रपति अशरफ गनी पर सरकारी कोष से 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
अफगानिस्तान में रह रहे सभी नागरिकों को भरोसा देते हुए गनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि, वह निकट भविष्य में अफगानिस्तान लौटेंगे। गनी ने आगे कहा कि, जब तक मैं वापस नहीं आ जाता, मैं दूसरों के साथ परामर्श कर रहा हूं ताकि मैं अफगानों के लिए न्याय के लिए अपने प्रयास जारी रख सकूं।
यूएई न्यूज़: Ashraf Ghani Denies Taking Sums Of Money: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश के सरकारी खजाने से 12 अरब रुपये लेकर भागने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं तो अपने जूते भी नहीं पहन सका और सैंडल में जाना पड़ा।