ख़बर सुनें
शहर में अब किराये के मकानों में रह रहे किरायेदारों को भी कचरा शुल्क अदा करना होगा। प्रति किचन के हिसाब से नगर निगम पर्ची काटेगा। इसके बाद कर्मचारियों को पर्ची के बदले में सौ रुपये हर माह देना होगा। इस बारे में नगर निगम ने आदेश जारी कर दिए है, जिन्हें आगामी दिनों में पूरा कराया जाएगा।
नगर निगम के अनुसार घरों का कचरा उठने से शहर के नाले, नालियां और रास्ते साफ रहेंगे। मौजूद�