कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra Biopic) की बयॉपिक 'शेरशाह' (SherShaah) लोगों के दिल को छू गई है। लेकिन फिल्म में शहीद कैप्टन के दोस्त सनी का किरदार निभाने वाले ऐक्टर साहिल वैद (Sahil Vaid) ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म में काम नहीं करना चाहिए था।