बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए 46 साल पूरे हो गए हैं। एक बार धर्मेंद्र ने इस फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की इच्छा रखी थी और इसके लिए कहानी और कास्ट भी बताई थी।
शोले भारत की सफलतम फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर दी थी। गली-गली फिल्म के संवाद गूंजे। पक्के दोस्तों को जय-वीरू कहा जाने लगा तो बक-बक करने वाली लड़कियों को बसंती की उपमा दी जाने लगी। मांओं ने अपने छोटे बच्चों को गब्बर का डर दिखाकर सुलाया।