OnePlus ने भारत में अपनी नयी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है. नयी OnePlus TV U1S सीरीज में कंपनी ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के तीन टीवी बाजार में उतारे हैं, जो 4K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं. वनप्लस टीवी यू1एस के बेजल्स यानी किनारे काफी पतले हैं, जो इसके लुक को और बेहतर बना देते हैं. OnePlus TV U1S सीरीज बेहतर साउंड के लिए 30W के स्पीकर्स से लैस हैं. | OnePlus ने भारत में अपनी नयी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है.