varanasi kahsi vishwanath mandir devotees entry in garbhagrih open after lockdown considering corona
वाराणसीः खत्म हुआ इंतजार, अब गर्भगृह में प्रवेश कर काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे भक्त
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 27 Jun 2021, 10:58:00 AM
Subscribe
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को मंदिर प्रशासन ने हटा लिया गया है। रविवार से भक्त गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
�
वाराणसी न्यूज़: फेसबुक के जरिए अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से आप घर बैठे अपनी शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस ने फेसबुक पर 'पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी' के नाम से पेज बनाया है। इन पेज पर आने वाली शिकायतों का पुलिस सम्बंधित थानों के अफसरों को भेज निस्तारण कराएगी।