रेखा उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन पर उम्र का जैसे असर ही होता नहीं दिखता। करियर की पीक पर ये ऐक्ट्रेस जितनी हसीन लगती थी, आज भी उतनी ही ब्यूटीफुल नजर आती हैं। बल्कि कई बार तो वह यंग ऐक्ट्रसेस पर भी भारी पड़ जाती हैं। यही वजह है कि 60+ इस ऐक्ट्रेस को आज भी फोटोशूट्स या इवेंट्स का हिस्सा बनते देखा जाता है। और इस दौरान कई बार उनके ऐसे लुक्स सामने आते हैं, जिन्हें देख लोग प्लेजेंटली सरप्राइ