राकेश को बचपन से ही कारोबारी समझ मिलना शुरू हो गई थी। बता दें कि उनके पिता एक आयकर अधिकारी थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा समझाते रहे है कि कैसे खबरों का असर शेयर बाजार पर पड़ता है।
राकेश झुनझुनवाला के एक शेयर ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। यह शेयर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का है। स्टार हेल्थ के शेयरों में पिछले 1 महीने में 57 पर्सेंट उछाल आया है। Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock Star Health and Allied Insurance Company Performance - Business News India - Hindustan
राकेश झुनझुनवाला की योजना अगले 4 साल में 70 एयरक्राफ्ट के साथ 3.5 करोड़ डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) के निवेश से एक नई विमानन कंपनी Akasa air शुरू करने की है।