तुर्की, ग्रीस, अमेरिका और इटली में जंगलों की आग भारी तबाही मचा रही है. लाखों लोग आग की वजह से अपने घर से सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर हुए हैं. विशेषज्ञ इसके लिए बढ़ते कठोर मौसम के चक्र को जिम्मेदार बता रहे हैं.
बर्लिन में राजनेताओं और विशेषज्ञों की बैठक “अफ्रीका राउंडटेबल” हुई जिसमें संबंधों को सुधारने के अलावा जलवायु परिवर्तन और महामारी की वजह से आए आर्थिक संकट को सुधारने पर भी चर्चा हुई.