उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का भस्म आरती देखा। और साथ ही गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। गौतम गंभीर ने करीब ढाई घंटे मंदिर परिसर में बिताए और सुबह साढ़े 6 बजे तक मंदिर में ही रहे।
पीड़िता ने कहा कि मेरा नाम लक्ष्मी है। गांव के ही बबलू से 4 साल पहले मेरी शादी हुई थी। साल भर तो सब कुछ ठीक रहा। एक साल बाद मैंने बेटी को जन्म दिया। वहीं, मेरी देवरानी ने एक बेटे को जन्म दिया। इसी बात से सास-ससुर और पति नाराज होकर मुझे प्रताड़ित करने लगे।
सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम झगड़े करवाने की कोशिश कर रही है। महेश्वर-मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश की गई। अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे।
सरकार की जासूसी पर प्रदेश कांग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि ‘जासूसी’ करके जिले मे चल रहे भ्रष्टाचार को कांग्रेस उजागर करेगी।कांग्रेस सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ ने जिला अध्यक्षों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं।
कटनी टनल हादसे में कुल 9 मजदूर दब गए थे, जिसके बाद ही उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, करीब 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 मजदूरों की जान बचाई जा सकी।