3 साल 5 महीने और ये 3 तस्वीरें। मेहुल चोकसी इन सालों में कहां से कहां पहुंच गया, यह उसकी झलक है। देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नैशनल बैंक (PNB) को करीब 1400 करोड़ चूना लगाने वाला चोकसी जब बुधवार को डोमिनिका की अदालत में पेश हुआ, तो वह वीलचेयर पर था।कभी मशहूर हस्तियों के साथ जाम छलकाने और हीरों से घिरे रहने वाले इस डायमंड कारोबारी की इससे पहले एक और तस्वीर सामने आई थी। इसमें वह लस्त-पस�